[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. एसडी मिश्रा को भगवान टाकीज चौराहे पर टप्पेबाजों ने निशाना बना लिया। कार के बोनट पर तेल फेंकने के बाद चकमा देकर उनका बैग लेकर भाग निकले। उन्होंने न्यू आगरा में शिकायत दर्ज कराई है।
कमला नगर के रहने वाले मिश्रा ने बताया कि उनके बेटे अतुल्य मिश्रा तमिलनाडु में अपर सचिव हैं। वह अपनी गाड़ी से 19 नवंबर को कार में पेट्रोल डलवाने व प्रदूषण जांच कराने भगवान टाकीज के पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। सुल्तानगंज के पास एक युवक उनकी कार के बोनट के सामने आया और इंजन में कुछ फेंककर भाग निकला। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो कार को कुछ दूर जाकर रोक दिया। वह कार से बाहर निकले, तभी कार की पिछली सीट से युवक उनका बैग उठा ले गया। इसमें कागजात व चार हजार रुपये थे।
पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। 21 नवंबर को एक युवक उनके घर पहुंचकर बैग वापस दे गया। बैग में आधार सहित अन्य कागजात सुरक्षित मिले। युवक ने बताया कि वह बैग आईएसबीटी पर पड़ा मिला था।
ये भी पढ़ें – Agra News: चोरों ने बंद दुकान और मकानों को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
[ad_2]
Source link