[ad_1]
पिता ने दी सलामी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सर, आपका बेटा बहुत ही बहादुर था। उसने दुश्मनों का सीधे मुकाबला किया। आपने बेटा और सेना ने अपना जांबाज अफसर खो दिया है। ये कहते हुए बलिदानी के पिता को रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने रक्षामंत्री का पत्र सौंपा और सलामी दी।
दोपहर करीब 12 रक्षा मंत्रालय और 9 पैरा के अधिकारी बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता के घर पहुंचे। तस्वीर के साथ शोकाकुल पिता बसंत गुप्ता और परिजन से मिले और कैप्टन की बहादुरी के बारे में बताया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से संवेदना पत्र सौंपा।
बलिदानी के पिता बसंत गुप्ता ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने यही कहा कि एक सैनिक बनाने में सेना का काफी समय और परिश्रम लगता है। खासकर कमांडो अफसर का जाना सेना के लिए बड़ी क्षति है। इसके बाद सेना के पूर्व अधिकारी और कैप्टन शुभम के जूनियर और सीनियर साथी भी शोक संवेदनाएं देने पहुंचे।
[ad_2]
Source link