[ad_1]
मथुरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा जिले की 30 ग्राम पंचायतें मॉडल के रूप में विकसित की जाएंगी। यहां खेल मैदान, ओपन जिम के साथ लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। कार्ययोजना पर जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने बताया कि मॉडल बनाने के लिए हर विकास खंड से तीन ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। चयनित ग्राम पंचायतों का कायाकल्प किया जाएगा। यहां खेल मैदान के साथ ओपन जिम, अमृत सरोवर, लाइब्रेरी समेत कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। सामुदायिक शौचालय, आरसीसी सेंटर बनाए जाएंगे। सरकारी विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। मॉडल बनाने के लिए चिन्हित की गई ग्राम पंचायतों को सरकारी विभागों से संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ प्रदान किया जाएगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने बताया कि मॉडल बनाने के लिए चयनित की गई ग्राम पंचायतों में जल्दी ही काम शुरू किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में सभी जरूरी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। काम पूरा होने के बाद सभी ग्राम पंचायतों की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। ग्रामीणों को योजना का पूरा फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें – Captain Shubham: गहरी नींद में सो गया शुभम… जागती रही मां, दुलारती रहीं वर्दी; सीने से लगाए रखी बेटे की फोटो
इन ग्राम पंचायतों को बनाया जाएगा मॉडल
विकासखंड मथुरा – भैंसा, तोषा, ऊंचागांव
विकासखंड फरह – नगला चंद्रभान, भाहई, ओल
विकासखंड गोवर्धन- अडींग, गांठौली, पलसौं
विकासखंड चौमुंहा – तरौली सुमाली, अगर याला, नौगांव
विकास खंड छाता – पैगांव, जाब, भदावल
विकास खंड नंदगांव- सांचौली, रांकौली, बैठन कलां
विकासखंड बलदेव – ततरौता, महावन बांगर, रावल
विकासखंड राया – कारब, शाहपुर गौसना, चूराहंसी
विकासखंड मांट – नगला हुमायूं देह, पानीगांव, अरुआ बांगर
विकासखंड नौहझील – बरौठ, नौहझील, सुरीर कला
ये भी पढ़ें – Captain Shubham: ‘आपने बेटा और सेना ने जांबाज अफसर खो दिया’, रक्षा मंत्री का संदेश लाए रक्षा मंत्रालय के अफसर
[ad_2]
Source link