[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Nov 2023 12:53 AM IST
कासगंज। पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के तहत अब 8 दिसंबर तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे। आवेदन के बाद 11 दिसंबर तक स्कूलों में हार्ड कापी जमा हो सकेगी। शासन से सभी छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ देने के लिए नया कार्यक्रम जारी किया है।पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक थी। इस अब 11 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। आठ दिसंबर तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। तीन कार्य दिवस में प्रिंट निकालने से त्रुटियों में सुधार किया जा सकेगा। आवेदन की हार्ड कापी 11 दिसंबर तक स्कूलों में संलग्न सहित जमा करनी होगी। विद्यालय आवेदन पत्र को 15 दिसंबर तक ऑनलाइन सत्यापन एवं अग्रसारित कर सकेंगे। नवीनीकरण न कराने वाले छात्र-छात्राओं का चिह्नीकरण कर 21 नवंबर से 30 दिसंबर तक भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link