[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Nov 2023 12:54 AM IST
कासगंज। ढोलना क्षेत्र में शनिवार को लोडर वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसा अतरौली रोड पर गांव महावर के समीप हुआ। महिला शादी समारोह में शामिल होकर वापस देवर के साथ ससुराल जा रही थी।सड़क हादसे में मौत अलीगढ़ जनपद के गांव नगरिया खेरावाद निवासी पूजा (22) पत्नी प्रमोद कुमार की हुई। वह शुक्रवार को मौसी रामवती की शादी में शामिल होने के लिए कासगंज के गांव नगला गुलाबी आई हुई थी। शादी समारोह के बाद वह वापस देवर गौरव और भाई शिव कुमार के साथ बाइक से घर जा रही थी। गांव के निकट लोडर वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे महिला बाइक से गिरकर गंभीर घायल हो गई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे पर राहगीर एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी बृजपाल सिंह ने बताया कि महिला की मौत से बाइक से गिरकर हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया है।
[ad_2]
Source link