[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 24 Nov 2023 12:36 AM IST
कासगंज। जिले में टीबी रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनकी खोज में अभियान चलाया जाएगा। 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान की शुरुआत बृहस्पतिवार को हुई। दस दिवसीय अभियान के लिए 120 टीमें लगाई गई हैं। जिले में पांच पांच विकास खंड सबसे अधिक संवेदनशील हैं। टीमों का इन क्षेत्रों पर खास फोकस रहेगा।शासन स्तर से वर्ष 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हालांकि जिले में टीबी रोग पर अंकुश नहीं लग पा रहा, लगातार टीबी के मरीज सामने आ रहे हैं। जिले में सात विकास खंड हैं। इनमें कासगंज, सोरोंजी, अमांपुर, गंजडुंडवारा, पटियाली विकास क्षेत्र सबसे अधिक संवेदनशील है। इन विकास क्षेत्रों में ही सबसे अधिक मरीज सामने आते हैं। छिपे हुए टीबी रोगियों की खोज के लिए शुरू किए गए अभियान में 120 टीमें घर-घर जाकर मरीजों को खोजेंगी और उनके सैंपल लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएंगी। इन क्षेत्रों के लगभग 3 लाख 60 हजार लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
[ad_2]
Source link