[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 22 Nov 2023 12:10 AM IST
कासगंज। थाना अमांपुर क्षेत्र में अमांपुर-कासगंज रोड पर मंगलवार को पिकअप गाड़ी की टक्कर से परीक्षा देने जा रही बाइक सवार छात्रा की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसकी सहेली व एक अन्य छात्र चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया। हालांकि चालक मौका पाकर भाग गया। पुलिस ने छात्रा के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कासगंज के नगला हीरा निवासी मृतक संगम कुमारी (21) पुत्री छोटेलाल बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पिता ने बताया कि संगम मंगलवार सुबह वह अपनी सहेली ज्योति और उसके भाई ब्रिजेश के साथ मोटरसाइकिल से अमांपुर कुसमा देवी महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रही थी। ब्रिजेश बाइक चला रहा था। महेशपुर के पास रोड पर अमांपुर की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से तीनों बाइक से सड़क पर गिर गए। संगम के सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ब्रिजेश और ज्योति को मामूली चोटें आईं। हादसे पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दुर्घटना के बाद चालक भाग गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया। अमांपुर थाना प्रभारी यतींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृतक छात्रा के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया। टक्कर मारने वाली पिकअप गाड़ी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। चालक की तलाश की जा रही है। मृतक छात्रा के परिजन ने अभी तहरीर नहीं दी है। चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर की थी संगम
पिता छोटे लाल ने बताया कि संगम उनकी दूसरे नंबर की बेटी थी। उससे एक बड़ी बहन और छोटे दो भाई अश्वनी और शिवम हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।
[ad_2]
Source link