[ad_1]
bank, atm, atm machine, बैंक, एटीएम
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर साइबर ठग ने मदद के बहाने एक युवक का डेबिट कार्ड बदल लिया। इसके बाद उसके खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कानपुर के आजाद नगर निवासी देवी प्रसाद शुक्ला ने पुलिस को बताया कि वह सिकंदरा के नीरव निकुंज में अपने रिश्तेदार के घर आए थे। वहां सब ने मिलकर मथुरा घूमने का प्लान बनाया, जिसके लिए उन्हें रुपयों की जरूरत थी। 16 नवंबर की शाम आठ बजे वह सिकंदरा चौराहे के पास आईसीआईसीआई बैक के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे। उन्होंने रुपये निकालने के लिए मशीन में अपना डेबिट कार्ड लगाया। मगर, रुपये नहीं निकले।
इस दौरान केबिन के अंदर एक युवक आ गया। उसने दुबारा से मशीन में डेबिट कार्ड लगाने को बोला। उन्होंने फिर से कार्ड मशीन में लगाया। पिन नंबर डाला पर रुपये नहीं निकले। इसके बाद उसने बातों ही बातों में कार्ड बदल दिया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर खाते से 30 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। सिकंदरा थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – यूपी: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की पुत्रवधू का बैग चोरी, दावत-ए-वलीमा में हुई वारदात
लगातार हो रही हैं घटनाएं
इससे पूर्व 5 नबंवर को दहतोरा निवासी करिश्मा धाकड़ पश्चिमपुरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गई थीं। इस दौरान भी एक युवक केबिन के अंदर आ गया। उनको बातों में उलझाकर पिन देखने के बाद कार्ड बदलकर चला गया। घर पहुंचने के बाद उनके मोबाइल 10-10 हजार रुपये निकलने के चार मैसेज आए। ठग ने चार बार में 40 हजार रुपये निकाल लिए थे।
ये भी पढ़ें – आगरा: सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक को टैंकर ने रौंदा; तो दूसरा बाइक से टकराया
[ad_2]
Source link