[ad_1]
मारपीट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ट्रांस यमुना इलाके में एक युवक से शादी की चौथ 20 हजार रुपये मांगी गई है। दबंग ने युवक के सीने पर तमंचा सटाकर कहा है कि चौथ दोगे तभी घर के सामने से बरात निकलने दी जाएगी। विरोध करने पर युवक को पीटा गया और साथ में मौजूद उसकी दादी को धक्का देकर गिरा दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
चंदन नगर, सती नगर निवासी विद्या देवी ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि इलाके में धर्मेंद्र उर्फ धन्नो दबंगई करता है। पहले भी पुलिस उसे जेल भेज चुकी है। फिर भी वो लोगों को धमकाकर वसूली करता है। 14 नवंबर को वो पौत्र के साथ बाजार से बर्तन खरीदकर लौट रही थीं। घर की गली में धर्मेंद्र उर्फ धन्नो मिल गया। उसने पौत्र को पकड़ लिया। कहा कि तुम्हारी बरात जाने वाली है। अगर, 20 हजार रुपये चौथ नहीं दी तो घर के सामने से बरात नहीं निकलने देगा। गोलियां बरसा देगा। शराब पीने के लिए भी रुपये नहीं देते हो।
ये भी पढ़ें – यूपी: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की पुत्रवधू का बैग चोरी, दावत-ए-वलीमा में हुई वारदात
पीड़िता ने बताया कि तमंचा निकाल कर पौत्र की छाती पर रख दिया। उसे गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद 260 रुपये और पर्स छीन लिया, जिसमें आधार कार्ड रखा था। विरोध करने पर दबंग ने उन्हें धक्का दे दिया। पौत्र की पिटाई की। घटना से उनका परिवार दहशत में है।
थानाध्यक्ष सुमनेश विकल का कहना है कि आरोपी धर्मेंद्र को एत्माद्दौला पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में जेल भेजा था। अब वह जमानत पर है। क्षेत्र में दबंगई करता है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें – लालच में गवां दिए 1.5 लाख रुपये: दो भाइयों को दिखाया गया घर बैठे पैसे कमाने का सपना, सच पता चला तो उड़े होश
[ad_2]
Source link