[ad_1]
एसएन मेडिकल कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के गार्ड और स्टाफ गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। तीमारदार को स्त्री रोग विभाग में भर्ती प्रसूता से मिलने से रोकने पर विवाद हो गया। इस पर गार्ड और स्टाफ ने प्रसूता के पति की पिटाई कर दी। पुलिस पहुंची और मामला शांत करा दिया। शिकायत से भड़के गार्ड और स्टाफ ने पति को गेट पर फिर पकड़ कर पीट दिया। पीड़ित ने फिर से पुलिस को फोन कर बुला लिया।
बटेश्वर निवासी लेखराज सिंह ने बताया कि भैया दूज के दिन पत्नी पूजा को स्त्री रोग विभाग में भर्ती कराया था। ऑपरेशन से बेटे का जन्म हुआ। शनिवार की दोपहर बहन अस्पताल में पत्नी के पास जा रही थी, गार्ड ने रोक दिया। बहन ने कहा कि भाभी अकेली है, बच्चा रो रहा है जाने दो। इस पर अभद्रता कर दी। इसका लेखराज ने विरोध किया तो गार्ड ने स्टाफ को बुलाकर हाथापाई शुरू कर दी।
करीब एक बजे 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मामला शांत करा दिया। पुलिस से शिकायत करने पर स्टाफ और गार्ड भड़क गए और करीब पौने दो बजे गेट पर लेखराज को घेर लिया और फिर पिटाई कर दी। उसने दोबारा 112 नंबर पर फोन कर दिया। पुलिस ने मामला रफादफा कर दिया, कोई कार्रवाई नहीं की।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि प्रसूता का पति महिला वार्ड में जाने की जिद कर रहा था, जबकि पहले से दो तीमारदार अंदर थे। विरोध किया तो गार्ड से अभद्रता करने लगा। वैसे मामले की जांच भी करा रहा हूं।
[ad_2]
Source link