[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 18 Nov 2023 01:51 AM IST
कासगंज। मंडी गोशाला में शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीवीओ से गोशाला कर्मी ने अभद्रता की। मामले में आरोपी कर्मी के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी गई है। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राघवेंद्र यादव मंडी गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जानकारी करने पर पता चला कि चार दिनों से गोवंशों को चारे में दाना (चोकर) नहीं दिया गया है। वहां तैनात कर्मी अनिल कुमार के बारे में पूछा गया तो वह अनुपस्थित था। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने उसे बुलवाया और गोवंशों को दाना न देने का कारण पूछा तो कर्मी अनिल गुस्से में आ गया। उसने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की और मारपीट पर आमादा हो गया। एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी पर हमला करने दौड़ा तो कार चालक रवि ने उसे बचाया। घटना के बाद उप पशु चिकित्सा अधिकारी राजकीय पशु चिकित्सालय सदर पहुंच गए। उप पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गोशाला में मौजूद गोवंशों को दाना न दिए जाने के बारे में कर्मी से पूछा गया। इस पर उसने अभद्रता की। मामले की तहरीर आरोपी कर्मी के खिलाफ पुलिस को दी गई है।
[ad_2]
Source link