[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 09 Nov 2023 12:05 AM IST
कासगंज। शहर के सर्कुलर रोड चामुंडा मंदिर के समीप संचालित एक बैंक शाखा के रिकवरी एजेंट ने महिला किसान सावित्री की केसीसी खाते की दो लाख रुपये की रकम की ठगी कर ली। ठगी की शिकार हुई महिला ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक ढाई माह पूर्व महिला किसान सावित्री देवी पत्नी रामशंकर निवासी ब्रह्मपुरी ने शहर की एक बैंक में ऋण के लिए केसीसी आवेदन किया था। बैंक के रिकवरी एजेंट भुवनेश ने महिला से बात की। बैंक ने महिला की तीन लाख रुपये की केसीसी मंजूर कर दी, लेकिन रिकवरी एजेंट ने महिला किसान से दो लाख रुपये उधार मांगकर हड़प लिए। महिला किसान सावित्री का आरोप है कि अभी तक एजेंट ने रकम नहीं लौटाई है। एसपी सौरभ दीक्षित ने इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। सोरों गेट पुलिस चौकी के इंचार्ज मामले की जांच कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link