[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 08 Nov 2023 12:27 AM IST
कासगंज। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है। हॉट कुक्ड योजना फिर से शुरू होने जा रही है। जिससे बच्चे गर्म भोजन का स्वाद ले सकेंगे। तीन से छह साल तक की आयु के बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। शासन के निर्देश के बाद विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।जिले में वर्तमान में 2267 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों पर तीन से छह साल तक के बच्चों के लिए प्री प्राइमरी शिक्षा की व्यवस्था की गई। इन बच्चों को अभी तक पुष्टाहार योजना का लाभ मिलता है। छह साल पहले शासन से बच्चों के लिए गर्म भोजन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन यह योजना परवान नहीं चढ़ पाई। परिषदीय स्कूलों के बच्चों की तर्ज पर ही अब आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने आने वाले बच्चों को गर्म पका भोजन दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link