[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 07 Nov 2023 12:19 AM IST
कासगंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से नरक चतुर्दशी पर प्रभुपार्क पर 101108 दीपक जलाए जाएंगे। कार्यक्रम की सफलता और नगर के लोगों की सहभागिता के लिए केशव भवन संघ पर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान इस विशेष आयोजन के लिए रूपरेखा तय की गईविभाग व्यवस्था प्रमुख अमलेंदु ने कहा कि आरएसएस के द्वारा नरक चतुर्दशी (शनिवार) को प्रभुपार्क में स्वयं सेवक एवं नगरवासियों के द्वारा मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। प्रभुपार्क पर शाम 5 बजे एक साथ एक लाख, एक हजार, एक सौ आठ दीपक जलाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर प्रत्येक परिवार से आग्रह कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहें। जिला प्रचारक संदीप ने कहा नगरवासी परिवार सहित आकर आनंद की अनुभूति करें। प्रत्येक परिवार 21 दीपक लेकर आए और उन्हें पार्क पर सभी के साथ प्रज्ज्वलित करें। यह सामूहिक पर्व होगा। इससे समरसता बढ़ेगी और बच्चे अपने पर्व के प्रति जागरूक होंगे। इस दौरान नगर संघ चालक कौशल साहू, नगर कार्यवाह जुगेंद्र, सह नगर कार्यवाह हिमांशु, नगर प्रचारक दिलीप, जिला प्रचार प्रमुख सुनील सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्वयं सेवक मौजूद रहे
[ad_2]
Source link