[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान न किए जाने, समय पर परिणाम न दिए जाने आदि के विरोध में प्रदर्शन किया था। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर लगी नाम पट्टिका उखाड़ दी थी। इतना ही नहीं परीक्षा नियंत्रक व कुलसचिव कार्यालय के गेट पर कुंडी भी लगा दी थी, जिसके बाद जमकर तोड़फोड़ भी की गई। इस मामले में दो छात्र नेताओं सहित अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सीधे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचे। उनके गेट के बाहर प्रदर्शन किया था। परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में मौजूद न होने पर नाराजगी जताई। उनके कार्यालय के बाहर लगी नाम पट्टिका को उखाड़ दिया।
वहीं, परीक्षा नियंत्रक के साथ कुलसचिव कार्यालय के बाहर कुंडी लगा दी। किसी को आने-जाने नहीं दिया। करीब दो घंटे प्रदर्शन चला था। विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं द्वारा किए गए इस हंगामे और तोड़फोड़ को लेकर थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link