[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 04 Nov 2023 01:05:10 (IST)
लोगों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए श्री अन्न के रूप में मोटे अनाजों की मूल्य समर्थन योजना द्वारा खरीद की जा रही है. इससे जहां किसानों को लाभ पहुंच रहा है, वहीं आमजनों तक भी पौष्टिक आहार पहुंच रहा है.
आगरा(ब्यूरो)। संभागीय खाद्य नियंत्रक चर्चित गौड़ ने बताया कि आगरा संभाग का बाजरा खरीदने का टारगेट 113000 मीट्रिक टन है। इसमें से करीब 22000 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है, जो टारगेट का 20 परसेंट है। संभागीय खाद्य नियंत्रक ने बताया कि प्रदेश में बाजरा की कुल खरीद करीब 50539 मीट्रिक टन की गई है। इसमें 22 हजार मीट्रिक टन आगरा संभाग का योगदान है। यानी प्रदेश में कुल खरीद का 45 परसेंट आगरा संभाग से है। इसके साथ ही संभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित बाजरा खरीद टारगेट का 70 परसेंट नवंबर में पूरा किया जाए। 60 हजार मीट्रिकटन बाजरा की खरीद नवंबर में कर ली जाएगी।
31 दिसंबर तक होगी खरीद
बाजरा खरीद के दौरान किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। किसानों को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक बाजरा खरीद पर 50 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। बाजरा की खरीद 31 दिसंबर तक की जाएगी। संभागीय खाद्य नियंत्रक ने कहा कि किसानों से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराएं। सरकार की ओर से संचालित क्रय केंद्रों पर बाजरा बेचकर निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं।
बाजरा केंद्रों पर किसी भी तरह की समस्या पर यहां करें संपर्क
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, आगरा- 9936223448
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मथुरा- 9838949361
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, फिरोजाबाद- 9519780022
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मैनपुरी- 9565162101
113000 मीट्रिक टन है आगरा संभाग का टारगेट
22000 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है आगरा संभाग में
50539 मीट्रिक टन बाजरा खरीद अब तक प्रदेश में की गई
60 हजार मीट्रिक टन बाजरा की खरीद होगी नवंबर में आगरा संभाग में
नवंबर के आखिरी तक 60 मी। टन बाजरा की खरीद का टारगेट सुनिश्चित करने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है। बाजरा खरीद प्रक्रिया में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
चर्चित गौड़, संभागीय खाद्य नियंत्रक, आगरा संभाग
[ad_2]
Source link