[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 03 Nov 2023 12:02 AM IST
सोरोंजी। ऑनलाइन व्यापार के विरोध में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने बृहस्पतिवार को तीर्थनगरी के कछला गेट से पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च में शामिल सपा कार्यकर्ता दुकानदारों व राहगीरों को ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार करने की अपील करते हुए पत्रक बांटे। वहीं ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार करो के नारे लगाए। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रिंकू महाजन के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया। कछला गेट, लहरा रोड, रामसिंहपुरा, कटरा बाजार, चंदन चौक होते हुए कासगंज गेट पहुंचे जहां पैदल मार्च समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन व्यापार के कारण खुदरा एवं छोटे व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। समाजवादी पार्टी ऑनलाइन व्यापार का विरोध कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में पूरे प्रदेश में जगह-जगह समाजवादी पार्टी विरोध प्रदर्शन व्यापार सभा के माध्यम से कर रही है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। सपा व्यापार सभा विधान सभा अध्यक्ष प्रयांशु जौहरी ने कहा कि व्यापार सभा द्वारा ऑनलाइन व्यापार के विरोध में सोरोंजी में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया।
[ad_2]
Source link