[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 03 Nov 2023 12:10 AM IST
कासगंज। जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) हिम्मतपुर और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कल्याणपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डायट परिसर में कमरों की छत में सीलने देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही कार्यदायी संस्था को कमियां दूर करने व कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बच्चों का अर्द्धवार्षिक परीक्षा में परीक्षाफल अच्छा रहने पर उनकी सराहना की। हिम्मतपुर डायट का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने छत पर सीलन देखकर नाराजगी व्यक्त की। कार्यदायी संस्था को कमियां दूर करने तथा कार्य में तेजी लाने एवं साफ सफाई के निर्देश दिए। इससे पहले कस्तूरबा गांधी विद्यालय में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से सवाल पूछे एवं कंप्यूटर चलवा कर देखा। उन्होंने अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल अच्छा रहने पर बच्चों व शिक्षक स्टाफ की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link