[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 03 Nov 2023 12:13 AM IST
कासगंज। जिले में जानलेवा बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार नए नए क्षेत्र चपेट में आ रहे हैं। डेंगू से एक महिला व एक युवक की मौत हो गई। जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 57 पर पहुंच गया। डेंगू ने ग्राम पंचायत कांतोर के ग्राम रामपुर में अपनी दस्तक दे दी। इस गांव की रहने वाली महिला जशोदा देवी (43) पत्नी होडिल सिंह को चार दिन पहले बुखार आया। निजी चिकित्सक को दिखाने पर लाभ न मिलने परिजन दिल्ली सफदरजंग अस्पताल ले गए। वहां जांच में उसे डेंगू की पुष्टि हो गई। इलाज के दौरान बुधवार की रात को मौत हो गई। वहीं डेंगू ने ढोलना में भी दस्तक दे दी। यहां हेमराज को बुखार की शिकायत पर परिजन गांव में सरकारी हॉस्पिटल पर इलाज को ले गए। लाभ न मिलने पर कायमगंज ले गए। जहां जांच में प्लेटलेट्स स कम निकली और डेंगू की पुष्टि हुई। कल क सुबह डेंगू से मौत हो गई।सोरों के गांव कुधा में 8 मरीज मरीज बुखार के निकले। रक्त की जांच को सैंपल लिए गए। 5 मरीज त्वचा रोग के, 11 मरीज आई फ़्लू के 26, मरीज अन्य बीमारियों के मिले। सिद्धपुरा के गांव सुनवई 12 मरीज बुखार के मिले। इनकी रक्त की जांच के लिए सैंपल लिए। 9 मरीज त्वचा रोग के, 1 मरीज आईफ्लू एवं 11 मफ्ज अन्य बीमारी के मिले। सहावर के गांव रोशन नगर, गंजड़ुंडवारा के गांव खड़िया मे एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया।
[ad_2]
Source link