[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 31 Oct 2023 12:10 AM IST
कासगंज। परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे हर एक विद्यार्थी की यूनिक आईडी बनाई जाएगी। शिक्षासत्र 2023-24 में स्कूलों में प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों का विवरण पोर्टल पर दर्ज होगा। स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की ट्रैकिंग करने के साथ सरकारी योजनाओं के लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी मिल सकेगी। शासन स्तर से इनकी निगरानी होगी। शासन ने परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की विशेष पहचान के लिए यूनिक आईडी बनाने का निर्णय लिया है। इसे यू -डायस पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएगा। एक क्लिक पर विद्यार्थियों से जुड़ी पूरी जानकारी मिल सकेगी। शैक्षिक योग्यता, स्कूल आदि का ब्योरा पोर्टल पर ऑनलाइन होगा। इसमें मदरसों समेत सभी स्कूल के बच्चों की आईडी होगी। इसके बाद स्कूलों में होने वाले फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगेगा।
[ad_2]
Source link