[ad_1]
कासगंज। आर्च कल्याण समिति ने बृहस्पतिवार को नवी के नवासे गौसे आजम की याद में जुलूसे गौसिया का आयोजन किया। जुलूस के दौरान उनके दिए गए संदेश का याद कर बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
नूरी मस्जिद के मुतबल्ली मुन्ने बाबू ने मस्जिद से हरी झंडी दिखाकर जुलूस का शुभारंभ किया। जुलूस ने नई बस्ती धान मिल रोड, चकइया, पीर छल्ला, जामा मस्जिद, ठंडी सड़क, इस्माइलपुर रोड, बडडू नगर का भ्रमण किया। इसके बाद नूरी मस्जिद पर जुलूस का समापन किया गया। इस दौरान मौलाना चांद मिंया बरकाती, इमरान, रशीद अहमद, डा. फैजान, इस्लाम नबी, अब्दुल गफ्फार, अयान अल्वी आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link