[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 18 Oct 2023 12:12 AM IST
पटियाली। तहसील परिसर में स्थित रजिस्टार कार्यालय के उपनिबंधक अधिकारी अनिल कुमार पांडेय की सूझबूझ से एक वृद्धा धोखधड़ी का शिकार होने से बच गई। उपनिबंधक ने फर्जी तरीके से कराए जा रहे बैनामा को जब्त कर लिया, तथा बैनामा लेखकर को कड़ी हिदायत दी। जमीन विक्रेता राम बेटी पत्नी स्वर्गीय रामनिवास निवासी ग्राम सनोड़ी तहसील पटियाली हाल निवासी ग्रेटर नोएडा ने अपने गांव सनोड़ी की गाटा संख्या 225 व 227 आदि की साढ़े चौदह बीघा जमीन में से नौ बीघा जमीन मुलायम सिंह पुत्र नेतराम निवासी ग्राम ककरेट थाना पटियाली जनपद कासगंज को बेची थी जिसका बैनामा करने के लिए महिला अपने बेटे मंदीप सिंह के साथ उपनिबंधक कार्यालय पहुंची। क्रेता ने बैनामा लेखक से सांठ गांठ कर महिला की बाकी बची साढ़े पांच बीघा जमीन का बैनामा अपने बेटे की बहु के नाम तैयार करा लिया जिसका भुगतान महिला को नहीं दिया गया। उप निबंधक अनिल कुमार पांडे को कुछ शक हुआ ताे रामबेटी से पूछताछ की। महिला ने अपनी नौ बीघा जमीन मुलायम सिंह पुत्र नेतराम को बेचना बताया। है। इसके बाद उपनिंबधक ने साढ़े पांच बीघा जमीन का बैनामा पर रोक लगा दी। जमीन की कीमत लगभग 11 लाख रुपये है।
[ad_2]
Source link