[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 16 Oct 2023 10:50 AM IST
कासगंज/गंजडुंडवारा/ सहावर। जिले में वायरल के साथ बुखार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग बुखार की चपेट में आकर मौत की आगोश में समा रहे है। एक युवक एक किशोरी की बुखार से मौत हो गई, जिससे मरने वालाें का आंकड़ा बढ़कर 42 पर पहुंच गया। साथ ही एक मरीज डेंगू व एक मरीज मलेरिया संक्रमित पाया गया।गंजडुुंडवारा के पूरब थोक निवासी अदीव (21) पुत्र हाजिम नोमानी को तीन दिन पहले बुुखार आया था। इसके बाद उपचार के लिए परिजन उसे बरेली ले गए। दवा दिलाने के बाद उसे वापस ले आए। सुबह छह बजे नमाज पढ़ने के बाद उसकी मौत हो गई।
सहावर के बोदर रोड निवासी पूजा (14) पुत्री रामदास को दो दिन पहले तेज बुखार आया था। इसके तुरंत बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भीड़ अधिक होने के कारण परिजन उसे बिना इलाज के वापस ले आए। रविवार सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन उपचार के लिए लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
बड़ी होली निवासी विनीत (22) को बुखार आने पर परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए थे। उसकी डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 165 पहुंच गया। बुखार से पीड़ित शालू (22) निवासी पटियाली को बुखार की शिकायत पर परिजन निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां उसमें मलेरिया की पुष्टि हुई, जिससे मलेरिया संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 105 पर पहुंच गया। जिले में डेगू, मलेरिया का काफी प्रकोप है। बड़ी संख्या में मरीज निजी चिकित्सक के यहां इलाज करा रहे हैं।
[ad_2]
Source link