[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 16 Oct 2023 10:55 AM IST
कासगंज। जिले के 15 राजकीय विद्यालयों का प्रोजेक्ट अलंकार से कायाकल्प होने वाला है। शिक्षा विभाग ने 12 करोड़ का इस्टीमेट तैयार करके शासन को मंजूरी के लिए भेजा है। कायाकल्प का कार्य शासन से जारी बिदुओं के आधार पर कराया जाएगा।
सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने लिए लगातार प्रयासरत है। माध्यमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना लागू की गई है। जिससे सरकारी स्कूलों की दशा तो सुधरेगी इसके अलावा शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता आएगी। सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं न होने से बच्चों के पेरेंट्स का मोह भंग होने लगा है। लेकिन शासन के द्वारा इस प्रोजेक्ट से अब सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।इस योजना के तहत जहां स्कूलों की मरम्मत के कार्य कराए जा सकते हैं वहीं स्कूलों में जो सुविधाएं उपल्ब्ध नहीं हैं उनको योजना के तहत सुविधा संपन्न कराया जा सकेगा। इसके लिए शासन से जिले के सभी राजकीय स्कूलों का एस्टीमेट मांगा। विभाग ने स्कूलों की आवश्यकताओं के लिए कार्ययोजना तैयार कराने के बाद लोक निर्माण विभाग से अगणन तैयार कराया गया।
प्राेजेक्ट अलंकार के तहत 15 राजकीय स्कूलों की जो आवश्यकताएं हैं उनका एस्टीमेट तैयार करके शासन को भेज दिया है। जैसे ही बजट आएगा प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।- पीके मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link