[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 15 Oct 2023 12:48 AM IST
कासगंज। शहर से लगे कलियानपुर गांव में शनिवार की दोपहर गांव निवासी एक युवक का शव आम के बाग में पेड़ से फंदे पर लटका मिला। शव को देख गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी। युवक के मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। क्योंकि उसका पत्नी से विवाद चलता है। भाई ने हत्या किए जाने की आशंका जताई। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या मानकर जांच में जुटी है। मृत युवक भगवती(35) पुत्र राजकुमार कलियानपुर गांव का निवासी था। भगवती का शव गांव में स्थित आम के बातीचे में एक पेड़ पर फंदे पर लटका था। ग्रामीण युवक का शव देख कर आवाक रह गए। मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दी। भगवती के भाई नीटू ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया। परिवार के सदस्य आत्महत्या की बात को नकार रहे हैं।
भाई ने बताया कि भगवती का पत्नी के विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार को पत्नी संध्या से विवाद हुआ। उसके बाद संध्या ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने भगवती को हिरासत में लेकर उसका शांतिभंग की धाराओं में चालान की। इस बीच संध्या के पिता बेटी और बच्चों को मायके ले गए। युवक की मौत को लेकर अलग अलग चर्चाएं हैं। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल आत्महत्या ही मौत का कारण है।
[ad_2]
Source link