[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 15 Oct 2023 12:49 AM IST
कासगंज। इंस्टाग्राम पर युवक ने महिला से दोस्ती की इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर कासगंज बुलाया, साथ रहने के दौरान उससे संबंध बनाया। बाद में आरोपी युवक ने शादी से इंकार कर दिया। महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ अमांपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित महिला कानपुर जिले की रहने वाली है, उसने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक अंकित शेरपुर हुंडा गांव का निवासी है। आरोपी ने चार माह पूर्व उससे इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। बाद में आरोपी युवक अंकित ने महिला को शादी का झांसा देकर अपने पास बुलाया। महिला सितंबर माह में कासगंज पहुंची, तो उसने किसी मिलने वाले के घर महिला को रोका। वहां वह महिला के साथ रहा। दो दिन तक दोनाें पति पत्नी के रूप में रहे, इस दौरान युवक ने उसके साथ संबंध बनाया। बाद में महिला को वापस कानपुर भेज दिया और कानपुर आकर शादी की बातचीत करने का भरोसा दिया। महिला ने बताया कि जब अंकित को महिला ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है और तलाक भी हो चुका है। उसके बाद युवक ने फोन पर बातचीत करनी बंद कर दी। महिला ने अंकित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link