[ad_1]
आगरा हो या फिर मथुरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी. हर जिले में इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रेड्रेसल सिस्टम (आईजीआरएस) की स्थिति ठीक नहीं है. रिपोर्ट में एसडीएम या फिर नोडल अधिकारी के साइन नहीं होते हैं. शिकायतों के निस्तारण में औपचारिकता की जा रही है. इससे फरियादी को परेशान होना पड़ता है. कुछ इसी तरह शुक्रवार को कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने नाराजगी जताई. बैठक में उन्होंने कहा कि भूमि बैंक की भी स्थिति ठीक नहीं है. शिकायतों की ठीक से मॉनिटङ्क्षरग करने, लेखपालों को ग्रामवार शिकायत पंजिका तैयार करने के आदेश दिए.
[ad_2]
Source link