[ad_1]
स्कूल में डकैती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के सैंट जोसिफ वर्ल्ड स्कूल में बुधवार की रात हथियार लेकर आए बदमाशों ने जमकर लूटपाट की। स्कूल में मौजूद संचालक की बहन और बहनोई को बंधक बना लिया। इसके बाद स्कूल की ही वैन से 16 सोलर प्लेट बैटरी, एलईडी टीवी और नकदी लूट ले गए।
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के देवरी रोड स्थित पट्टी पंचगाई के समीप जोसिफ वर्ल्ड स्कूल में बुधवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला। बताया गया है कि बदमाश स्कूल के पीछे से सीढ़ी लगाकर आए थे। उस समय स्कूल संचालक की बहन रजनी कुशवाह और बहनोई नवीन सिंह कुशवाहा वहां मौजूद थे। दोनों को बंधक बना लिया।
रजनी कुशवाह ने बताया कि बदमाशों ने स्कूल में लगी 16 सोलर प्लेट बैटरी, एलईडी टीवी, 50 हजार रूपए नकदी लूट ली। सभी सामान स्कूल वैन में भरकर बदमाश फरार हो गए। इस दौरान जब नवीन ने बदमाशों का विरोध किया तो बंदूक की बट से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया गया। स्कूल संचालक जय सिंह ने बताया कि वैन की चाबी न बताने पर उनकी भांजी को स्कूल से उठाकर ले जाने की धमकी दी, जिसके बाद स्कूल वैन की चाबी दी गई।
घटना की जानकारी सुबह हो सकी जब स्कूल संचालक का बेटा मौके पर पहुंचा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link