[ad_1]
शाहगंज थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना शाहगंज के हिस्ट्रीशीटर सलीम पड्डे वाले के परिवार के 4 नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट और चौथ मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप एक किन्नर ने लगाया है। उसका कहना है कि आरोपी रोजाना 500 रुपये की चौथ मांग रहे हैं। विरोध पर मारपीट करते हैं। तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस का कहना है कि दो आरोपी पकड़ लिए गए हैं। एक और की तलाश की जा रही है।
यमुना ब्रिज स्टेशन, एत्माद्दौला की प्रिया किन्नर ने मुकदमा दर्ज कराया। उसने पुलिस को बताया कि किन्नरों को चौथ वसूली करने वाले परेशान कर रहे हैं। इसमें हिस्ट्रीशीटर सलीम पड्डे वाले का परिवार शामिल है। मना करने पर उत्पीड़न किया जाता है।
वह अपने साथियों के साथ आगरा कैंट के पास रहती है और नाचगाना करके अपना पेट पाल रही हैं। सराय ख्वाजा ओवर ब्रिज के नीचे हिस्ट्रीशीटर के परिवार के लोग रोक लेते हैं। किन्नरों से 300-300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लेने के बाद जाने देते हैं।
24 सितंबर की सुबह वह सिमरन, कजरी, विस्की, परी, मोनिका किन्नर के साथ जा रही थी। रास्ते में शाहरुख, शमशू, इमरान, मेहरून और उसकी बहनों ने रोक लिया। 300 की जगह 500 रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर मारपीट की। शाहरुख ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी है।
थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि सलीम पड्डे वाला थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके दो बेटे शाहरुख और इमरान, रिश्तेदार शमशू पर वसूली का आरोप है। इमरान और शमशू को पकड़ लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link