[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 27 Sep 2023 11:40 PM IST
सहावर। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक माह पूर्व एक युवक शादीशुदा महिला को अगवा कर साथ ले गया। अब आरोपी महिला के पति और परिवार के सदस्यों को हत्या की धमकी दे रहा है। इस मामले में महिला के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही। क्षेत्र के एक गांव से बीते 30 अगस्त को जसवीर नामक युवक ने गांव की एक शादीशुदा महिला को अगवा कर अपने साथ ले गया। घटना की जानकारी होने पर पति ने आरोपी के खिलाफ पत्नी को अगवा कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर आरोपी ने बीते 23 सितंबर की रात महिला के पुत्र को फोन कर उसे गालियां देते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस धमकी से परिवार के सदस्य डरे सहमे हैं। पति ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा। पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link