[ad_1]
मोटा अनाज बेहतर स्वास्थ्य के लिए है लाभकारी
– डॉ. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में गोष्ठी का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। करहल रोड स्थित डॉ. बीआर आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया में मोटे अनाज का स्वास्थ्य के लिए महत्व विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि मोटा अनाज बेहतर स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से मोटे अनाज को खाद्यान्न में प्रयोग की सलाह दी।
डॉ. तनु जैन ने मोटे अनाज का स्वास्थ्य पर प्रभाव पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी, दलहन आदि ये सभी अनाज प्रोटीन से भरपूर, सुपाच्य एवं स्वास्थ्यवर्धक होते हैं। इन खाद्यान्न का सेवन करने से व्यक्ति हमेशा शक्तिशाली एवं निरोगी बना रहता है। इसका प्रयोग सभी अपने दैनिक दिनचर्या में नियमित तौर पर शामिल करें। उन्होंने लोगों को इसके महत्व एवं उपयोगिता के विषय में जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि सभी अपने प्रतिदिन दैनिक दिनचर्या में मोटे अनाज का प्रयोग करें स्वस्थ रहें स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करें।
इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्रा और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रसार व्याख्यान की प्रभारी डॉ. गीता देवी ने किया।
[ad_2]
Source link