[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 26 Sep 2023 11:28 PM IST
पैमाइश के बाद विपक्षी उखाड़ ले गए खंभे और तार
– विरोध करने पर खेत स्वामी पर झोंका फायर, एसपी से की शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। देवी रोड बाईपास जमीन की पैमाइश के बाद खेत स्वामी ने खंभा और तार लगा दिए। विपक्षी खंभे और तार उखाड़ ले गए। विरोध करने पर खेत स्वामी पर फायर झोंक दिया। विपक्षी महिलाओं को आगे कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड निवासी हरीशरन पचौरी ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि मंजू देवी से उन्होंंने दो बीघा खेत खरीदा है। उनके जगह के पास ही भरतवाल निवासी विपक्षी का खेत है। सूखी लकड़ी को लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद हुआ था। मामला कोतवाली पहुंचा तो वहां दोनों पक्ष की सहमति पर पैमाइश की बात की गई। इसके बाद लेखपाल और पुलिस की मौजूदगी में जमीन चिन्हित कर दी गई। हरीशरन ने मेड़ बांध कर खंभे लगवाए और तार भी लगवा दिए। इसके बाद 17 सितंबर को विपक्षियों ने खंभे उखाड़ लिए और तार भी चोरी कर ले गए। इसका वीडियो भी पीड़ित ने एसपी को उपलब्ध कराया। पीड़ित ने बताया कि जब वह खेत पर गए तो उन पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। हमले में वह बाल-बाल बच गए। अब वह खेत की ओर जाते हैं तो विपक्षी महिलाओं को आगे कर देते हैं। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित ने तार बरामद कराए जाने व दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link