[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 24 Sep 2023 11:14 PM IST
कासगंज। जिले में 31 ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। 1700 मरीज इलाज को पहुंचे। बुखार के 110 मरीज रहे। इसके अलावा, सर्दी, खांसी के मरीजों की भीड़ रही। भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बौबी कश्यप ने मेला का निरीक्षण किया।
मेला में सुबह से ही मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। 664 पुरुष, 680 महिलाएं एवं 357 बच्चों का उपचार हुआ। बुखार के 110 मरीज आए। इन मरीजों में 44 में मलेरिया के लक्षण मिले। इनकी जांच की गई, लेकिन किसी में मलेरिया की पुष्टि नहीं हो सकी। इसके अलावा काफी संख्या में मरीज ऐसे भी आए जिनके सर्दी, खांसी, जुकाम, सिर दर्द आदि की शिकायत थी। हायपरटेंशन के 18, शुगर के 33, मरीज आए। रक्त अल्पता के 7 मरीज पहुंचे। इसके अलावा सिफलिस, गैस सहित अन्य बीमारियों के मरीज आए। 30 महिलाओं ने प्रसव पूर्व जांच कराई। 12 मरीजों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
[ad_2]
Source link