[ad_1]
Mathura News: गोविंद का फाइल फोटो और मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार की रात प्रेमिका से मिलने आए युवक की परिजनों ने पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव कपास के खेत में फेंक दिया। मंगलवार सुबह गांव निवासी उसके जीजा को पता चला तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसपी देहात व अन्य अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। भाई की तहरीर पर युवती, उसके पिता व भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है।
घटना मगोर्रा थाना क्षेत्र के सोन गांव की है। यहां आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के नगला मट्टू निवासी कालीचरण के बेटे गोविंद (22) का गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग से चल रहा था। गोविंद के जीजा वीर प्रताप सिंह निवासी राया के जीजा चंद्रवीर सिंह सोन गांव में रहते हैं। डेढ़ साल पहले गोविंद, मैरिज होम्स में कैटरिंग के कामकाज के सिलसिले में चंद्रवीर के घर में रहा था। इसी दौरान उसका गांव की 22 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
यह भी पढ़ेंः- पिता के हाथो में बेटे ने तोड़ा दम: क्लीनिक पर डॉक्टर ने चढ़ाई ड्रिप, होने लगी थीं खून की उल्टियां; संचालक फरार
सोमवार रात युवक इसी युवती से मिलने आया था। दोनों घर के एक कमरे में थे। तभी युवती के परिवार वालों ने उन्हें देख लिया। रात करीब एक बजे उन्होंने गोविंद को पेड़ से बांधकर लाठी-डंडा, सरिया से बेरहमी से पीटा। मौत होने पर घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कपास के खेत में उसका शव फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों ने शव को देख चंद्रवीर को सूचना दी।
यह भी पढ़ेंः- आंखों के सामने तोड़ा दम: हाईवे पर रफ्तार से आई मौत, बेटे को निगल गई; जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पिता व साथी
इसके बाद एसपी देहात त्रिगुण बिषेन, थाना पुलिस, सीओ व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई सनी की तहरीर पर युवती, उसके पिता शिव सिंह और भाई सुनील पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी देहात त्रिगुण बिषेन ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या होना सामने आया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
[ad_2]
Source link