[ad_1]
आगरा नगर निगम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा शहर में मशीनों से सफाई अब रात में होगी। दिन में सफाई पर सोमवार को डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने रोक लगा दी है। सफाई के दौरान उड़ने वाली धूल से आम जन को होने वाली परेशानी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। नगर निगम अभी सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक मशीनों से सफाई कराता है।
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने कलेक्ट्रेट में सोमवार को सिटी डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम को 50 नए टॉयलेट की स्थापन का प्रस्ताव बनाने, भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।
अपर नगरायुक्त से सफाई के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि सुबह 5 से दोपहर 1 बजे तक मशीनों से सफाई कराई जाती है। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रात में सफाई कराने के निर्देश दिए। शहर में बनाए जा रहे मॉडल रोड मानक अनुरूप नहीं होने पर भी डीएम नाराज हुए। शहर में 10 मॉडल रोड बननी हैं। डीएम ने कहा कि मॉडल रोड बनाते समय डिवाइडर, ब्रेकर व ट्रैफिक मैनेजमेंट आदि मानक रोड कांग्रेस की गाइडलाइन के अनुसार होने चाहिए। मॉडल रोड को लेकर कई अधिकारी जवाब नहीं दे सके। बैठक में गंगाजल परियोजना की धीमी गति पर भी डीएम ने नाराजगी व्यक्त की।
ये भी पढ़ें – Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी आज, इन शुभ मुहूर्त में करें गणपति की स्थापना और पूजा; होगा लाभ ही लाभ
गाइड को मिले अच्छे व्यवहार का प्रशिक्षण
डीएम ने टूरिस्ट गाइड्स के प्रशिक्षण में खानापूर्ति नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गाइडों को अच्छे व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जाए। गाइड बुकिंग के लिए बारकोड सिस्टम लागू करने, ऑनलाइन फीडबैक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। पर्यटन अधिकारियों ने बताया कि 2400 गाइडों की ट्रेनिंग 500-500 गाइड के दल में 22 सितंबर से शुरू होगी। डीएम ने यमुना घाटों की सफाई, मेट्रो प्रोजेक्ट, रबर डैम की एनओसी, मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दुरुस्त करने, सिटी एप व सेफ सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा की।
[ad_2]
Source link