[ad_1]
गड़बड़ी
– फोटो : demo pic
विस्तार
आगरा के सिंचाई विभाग, नलकूप खंड का कारनामा देखिए। सेवानिवृत्ति से पूर्व बाबू को मृत दर्शा दिया। फटकार के बाद नए सिरे से गलतियां सुधारकर फाइल पेंशन कार्यालय भेजी गई है।
प्रतापपुरा स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लेखा सहायक प्रकाशचंद कौशिक 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्ति होंगे। सेवानिवृत्ति से पूर्व ही पेंशन के दस्तावेज तैयार कराए। नलकूप खंड अधिशासी अभियंता आहरण-वितरण अधिकारी हैं। उनके कार्यालय से ऑनलाइन आवेदन हुआ। जिसमें सेवानिवृत्ति होने वाले बाबू की पहले लंबाई गलत दर्ज की गई।
सेवा पुस्तिका में लंबाई 5.8 फीट थी, जिसे फाॅर्म में 5.10 इंच कर दिया। पत्नी की जन्मतिथि 1969 थी, जिसे 1970 दर्ज कर दिया। आधार कार्ड व बैंक की पासबुक देने के बावजूद पता गलत लिख दिया।
सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता सौरभ शरद गिरी ने जब प्रकरण की जानकारी मांगी तो उन्हें भेजे पत्र में जीवित व्यक्ति को मृत दर्शा दिया। कर्मचारी के नाम के आगे स्वर्गीय लिख दिया। अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद ऑनलाइन पेंशन फार्म में गलतियां सुधारी गईं।
[ad_2]
Source link