[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Thu, 14 Sep 2023 00:56:40 (IST)
शहर में जानलेवा स्टंट के मामले थम नहीं रहे हैं. थाना छत्ता क्षेत्र में स्कॉर्पियो सवार बीच सड़क पर कार से स्टंट और जिग जैग तरीके से वाहन चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस सीसीटीवी की मदद से कार चालक और स्टंट करने वालों की तलाश कर रही है.
आगरा(ब्यूरो)। थाना छत्ता क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें स्कॉर्पियो सवार चालक और डोर खोलकर खड़ा युवक नजर आ रहा है, जबकि दूसरा युवक स्कॉर्पियो की ऊपर सवार नजर आ रहा है। कार की नंबर प्लेट भी स्पष्ट नहीं है। यही नहीं शीशा खोलकर एक युवक गेट से लटका है। जिस तरह से युवक स्टंट कर रहे हैं, इससे बड़ा हादसा हो सकता है।
स्टंट करने वाले वाहन को किया चिन्हित
थाना छत्ता पुलिस ने तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को चिन्हित किया है। पुलिस कार की छत पर बैठे युवकों को भी ट्रैस कर रही है, कार नंबर यूपी-80सीएच, यूपी-80 जीएफ 9147 का मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है। थाना प्रभारी छत्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। ऐसे में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
एक कार पर छह लोग कर रहे स्टंट
थाना छत्ता क्षेत्र में एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें छह लोग कार पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। जीवनीमंडी चौकी के पास से एक सोभा यात्रा निकाली जा रही थी, उसके पीछे दो कार चल रही थी। इसमें एक कार पर छह युवक स्टंट कर रहे थे। वायरल वीडियों में कार पर छह लोग चारों ओर लटके हैं। इसमें एक व्यक्ति हाथ में डंडा लेकर कार की छत पर बैठा नजर आ रहा है।
पुलिस को किया वीडियो टैग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को कुछ लोगों ने पुलिस को ट्वीट कर दिया। इसके बाद वीडियो पर पुलिस के आलाधिकारयिों द्वारा संज्ञान लिया गया। जांच में पता चला कि ये वीडियो थाना छत्ता क्षेत्र का होने की पुष्टी की गई है। वहीं कार के दो अलग-अलग नंबर को भी ट्रैस कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी है, जो देर-शाम तक जारी रहीे।
ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान, लगाया जुर्माना
स्टंट कर रहे युवकों पर थाना छत्ता में मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने एक कार पर 15 हजार रुपए, जबकि दूसरी कार पर 21 हजार रुपए का चालान किया है।
पूर्व में भी हो चुकी है कार्रवाई
थाना छत्ता क्षेत्र में कार से स्टंट का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कार और बाइक पर स्टंट करने वाले युवकों को कार्रवाई हो चुकी है लेकिन कोई सबक नहीं लिया गया। पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह द्वारा युवाओं से अपील की गई है कि वे अपनी जान जोखिम मेें न डालें, ट्रैफिक रूल्स का पालन करें।
इनकी जा चुकी है जांच
-मदिया कटरा रेलवे ट्रेक पर रील बनने के चक्कर में एक युवती की जांच जा चुकी है।
-बाइक पर जेपी एक्सप्रेस-वे पर रील बनाने के चक्कर में दो युवकों की मौत हो चुकी है।
-थाना खंदौली क्षेत्र मेें एक युवक की हाईवे पर वीडियो बनाने के
रोड पर ट्रैफिक रूल्स का पालन करें, इस तरह का स्टंट न करें, इसमें जान का खतरा हो, थाना छत्ता में इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के बाद चालान किया गया है।
सूरज राय, डीसीपी, नगर जोन
[ad_2]
Source link