[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में वैन चालक इमामुद्दीन ने कक्षा नौ की छात्रा से छेड़छाड़ की सीमा पार कर दी थी। वो उसे छूने का बहाना ढूंढता था। बच्चों को वैन में बैठाते व उतारते समय छात्रा को गलत नीयत से छूता था। यह सब वो सहन भी कर रही थी। एक सप्ताह पहले हाथ पकड़कर खींचने पर छात्रा ने अपना मुंह खोला। थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि छात्रा के बयान दर्ज किए गए हैं। उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष भी पेश किया। चालक इमामुद्दीन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है
हरकत से अभिभावक चिंतित
आरोपी चालक की वैन में 10-12 विद्यार्थी जाते थे। इनमें 6 छात्राएं हैं। घटना का पता चलने पर सभी के अभिभावक चिंतित हैं। पुलिस ने भी परिजन से बात की। उनसे कहा कि वो अपनी बच्चियों से घर में बात करें। पूछें कि वैन चालक ने गलत हरकत तो नहीं की। अगर, हरकत की होगी तो बयान विवेचना में शामिल करेंगे।
यह भी पढ़ेंः- Mathura Krishna Janmashtami Live: अजन्मे का जन्म आज, हरे कृष्ण हरे कृष्ण से गूंज रही मथुरा-वृंदावन की गली-गली
इमामुद्दीन से परिवार के लोगों ने बनाई दूरी
इमामुद्दीन तीन शादी कर चुका है। छह बच्चों का पिता है। बुधवार को थाना शाहगंज में उसकी दो पत्नियां पहुंचीं। कहा कि पति इस उम्र में यह हरकत भी कर देगा किसी ने सोचा नहीं था। उसकी पहले से एक बेटी है। उसकी शादी कर चुका है। नाना बन गया है। परिवार ने इमामुद्दीन से दूरी बना ली है। इमामुद्दीन ने पुलिस को कोई जवाब नहीं दिया। सवालों पर सिर नीचे करके खड़ा रहा। छात्रा के परिजन ने यही कहा कि उस पर बहुत भरोसा करते थे।
पुलिस की पाठशाला में किया जाता है जागरूक
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से हर महीने स्कूलों में पुलिस की पाठशाला आयोजित होती है। छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाता है। गुड टच और बैड टच के बारे में पुलिस अधिकारी बताते हैं। उनसे कहा जाता है कि वह डरे नहीं, चुप्पी तोड़ें, खुलकर बोलें।
यह भी पढ़ेंः- UP News: हेलो ‘आज जेल होई, काल्ह बेल होई’ गाना बजाना तो जरा…अब बंदियों की फरमाइश पर जेल में गूंजेंगे तराने
चालकों का होगा सत्यापन
शाहगंज में स्कूल वैन के चालक ने छात्रा से गलत हरकत की। निबोहरा में भी ऑटो सवार 3 युवकों ने एक किशोरी से दुष्कर्म किया। स्कूलों मेंं वैन और ऑटो बड़ी संख्या में लगे हैं। इनका स्कूल और थाना पुलिस के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है।
शहर और देहात में ऑटो का कोई सत्यापन नहीं होता। इन घटनाओं के बाद पुलिस स्कूलों में जाएगी। चालकों का सत्यापन करेगी। बच्चों को वाहन में बैठाने से लेकर सुरक्षा के इंतजाम की जानकारी लेगी। रजिस्टर में चालक का ब्योरा दर्ज किया जाएगा। पता किया जाएगा कि चालक पर मुकदमा तो नहीं है।
[ad_2]
Source link