[ad_1]
एमजी रोड पर लगा जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एमजी रोड यानि महात्मा गांधी रोड, माल रोड और फतेहाबाद रोड पर यातायात सुधारने के लिए प्लान तैयार किया गया है। एमजी रोड पर ई-रिक्शा व रिक्शा नहीं चलेंगे। किसी तरह की ठेल, ढकेल व खोखे नहीं लगेंगे। ऑटो रिक्शा भी सीमित संख्या में चलाए जा सकेंगे।
कमिश्नरेट में यह यातायात प्लान लागू किया है। एसीपी यातायात अरुणचंद के मुताबिक एमजी रोड, माल रोड एवं फतेहाबाद रोड पर रेड लाइट चौराहे पर बाईं ओर जाने वाले ट्रैफिक के लिए बोलाई प्लान सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे बाईं ओर जाने वाला ट्रैफिक चलता रहेगा। एमजी रोड पर दो क्रेन संचालित रहेंगी जो लगातार भ्रमणशील रहकर रोड पर अनावश्यक रूप से सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा करवाएंगी।
इन क्रेनों पर पीए सिस्टम लगेगा। तीन रोड पर नो वेंडिंग जोन रहेगा। सिटी बसों के स्टॉपेज तय किए जाएंगे। व्यवस्थाओं के लिए एक टीआई, 26 टीएसआई, 70 कांस्टेबल व 100 होमगार्ड तैनात किए जाएंगे।
[ad_2]
Source link