[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Sep 2023 11:10 PM IST
कासगंज। जिले में जानलेवा बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। गंजडुंडवारा के ग्राम अल्हेपुर में दो महिलाओं की बुखार से मौत हो गई। वहीं समीपवर्ती गांव नगला मिल्क में भी बुखार का प्रकोप फैल गया है।
ग्राम अल्हेपुर निवासी सावित्री (55), ज्योति (80) को कई दिन से बुखार आ रहा था। परिजनों ने उनको निजी चिकित्सकों को दिखाया, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद परिजन उनको एटा ले गए, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस गांव में बुखार से मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। जबकि जिले में बुखार से मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो चुकी है। ग्राम अल्हेपुर में एक पखवाड़े से बुखार का प्रकोप है। स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम अल्हेपुर एवं इसके समीपवर्ती गांव नगला मिल्क में शिविर लगाए। तीन टीमोंं को लगाया गया। दोनों गांव में बुखार से पीडित 45 मरीज मिले। इन मरीजों को आवश्यक दवाएं दी गई। टीमों ने दोनों गांव में दवाओं का छिड़काव कराया।
गंजडुंडवारा के ग्राम अल्हेपुर में दो महिलाओं की मौत हुई है। दोनों महिलाएं काफी दिनों से बीमार चल रही थी। मौत का सही कारण जांच के बाद सामने आएगा- डा. राजीव अग्रवाल, सीएमओ
[ad_2]
Source link