[ad_1]
पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच होती खींचतान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज से आगरा के अधिवक्ता नाराज हैं। बृहस्पतिवार को दीवानी में विभिन्न बार के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया। गेट नंबर दो पर धरना दिया। पुतला फूंका, उनकी पुलिस से खींचतान भी हुई। पुलिस ने जलता पुतला नाले में डालकर बुझा दिया। अधिवक्ताओं ने एसीएम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला व नारेबाजी की। कहा कि पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं को भी पीटा, 40-50 अधिवक्ता गंभीर घायल हैं। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने शासन को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में मांग की गई कि दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर जेल भेजा जाए। घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए। यूनाइटेड बार एसोसिएशन के सचिव अनूप कुमार शर्मा ने कहा कि इस घटना ने 21 सितंबर 2001 की याद ताजा कर दी। तब भी दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें – बिस्तर पर शौहर की हैवानियत: सोते हुए किया घिनौना काम…दर्द में तड़पती रही पत्नी, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
[ad_2]
Source link