[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 29 Aug 2023 11:21 PM IST
पटियाली (कासगंज)। बदायूं मार्ग स्थित ग्राम उस्मानपुर के निकट बाइक सवार दंपती को कार ने टक्कर मार दी। जिसमे गर्भवती पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति घायल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।
सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर निवासी लेखराज (30) अपनी गर्भवती पत्नी राधा को बाइक से लेकर कादरगंज गंगा पर प्रसाद चढ़ाने गये थे। लौटते समय उनकी बाइक गांव से कुछ ही दूरी पर थी, उसी समय पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दंपती गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उनको निजि चिकित्सक के पास ले गए। जहां से दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया। आगरा ले जाते समय रास्ते में राधा ने दम तोड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने राधा के शव को मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवा दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कार को कब्जे में लिया गया है।
सपना के बाद राधा अब राधा का भी छूटा साथ
उस्मानपुर में हुए सड़क हादसे में लेखराज की गर्भवती पत्नी राधा की मौत हो जाने से लेखराज पूरी तरह से टूट गया। लगभग दो वर्ष पूर्व लेखराज की पहली पत्नी सपना की बच्चे को जन्म देते समय मौत हो गई थी। सपना की मौत के बाद परिवार के लोगों ने सपना की छोटी बहन राधा से लेखराज की शादी करा दी। सपना से दो पुत्रियां थी एक पांच वर्ष गुड़िया, तीन वर्ष सलौनी की जिम्मेदारी राधा ने उठा रही थी। राधा पहली संतान को जन्म देने वाली थी।
[ad_2]
Source link