[ad_1]
![UP: 'एसएचओ साहब...,तुम्हारी ऐसी बैंड बजाएंगे कि पुश्तें याद करेंगी', पुलिस अधिकारी को मिली धमकी; एफआईआर दर्ज SHO sir... Your band will play like this that generations will remember](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/09/750x506/pratapgarh-news-yapa-palsa_1681064806.jpeg?w=414&dpr=1.0)
यूपी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में विश्व हिंदू महासंघ का प्रांतीय स्तर का पदाधिकारी बता बागवाला थाना प्रभारी को एक व्यक्ति ने फोन किया। एक मुकदमे में धाराओं की वृद्धि और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही। यहीं तक सीमित न रहते हुए यह तक कह डाला एसएचओ साहब…मामले को देख लो नहीं तो ऐसी बैंड बजाएंगे कि तुम्हारी पुश्तें याद करेंगी। लगातार अभद्रता कर गालियां भी दे डालीं। थाना प्रभारी ने मोबाइल नंबर संचालक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
[ad_2]
Source link