[ad_1]
कासगंज। भारतीय हलधर किसान यूनियन युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को किसानों से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन देने जा रहे किसान नेताओं को पुलिस प्रशासन ने मार्ग में रोक लिया। यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की।युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौहान ने कहा कि सरकार ने किसानों से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद नलकूप के लिए बिजली किसानों को 5 साल तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। अभी भी किसानों के नलकूपों पर मीटर कर लगाकर बिजली बिल वसूला जा रहा है। किसानों का कर्ज माफ किया जाए, जिससे किसान आर्थिक समस्याओं से राहत पा सके। निराश्रित गोवंश किसानों की फसलों को उजाड़ रही हैं। वहीं सांड़ के हमले से आए दिन ही लोग घायल होते हैं और कई लोगों की मौत तक हो चुकी है। सभी निराश्रित गोवंश को गोशाला में पहुंचाया। किसानों के हक को दिलाने के लिए किसान आयोग का गठन किया जाएगा। पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें राेके जाने पर ज्ञापन ढोलना थाना प्रभारी को सौंपा गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष बृजेश चौहान, युवा जिला अध्यक्ष विनय राजपूत, जिला प्रभारी धर्मेंद्र यादव, युवा जिला प्रभारी अंशुल यादव, जिला सचिव जीतू मौर्य, जिला उपाध्यक्ष युवा अमित ठाकुर, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रतन वर्मा, मंडल संगठन मंत्री सत्यपाल सिंह भगत आदि किसान नेता मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link