[ad_1]
वंदे भारत एक्सप्रेस (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : PTI
विस्तार
दिल्ली से आते वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर ओखला में शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे शीशे चटक गए। आगरा कैंट स्टेशन पर चटके शीशों पर टेप लगाकर रवाना कर दिया। इससे पहले भी ट्रेन पर शरारती तत्व पत्थर फेंक चुके हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस पर ओखला में कुछ शरारती तत्वों के पत्थर फेंकने से दो खिड़कियों के शीशे चटक गए। ये देख यात्री भी घबरा गए। सूचना पर आरपीएफ भी पहुंची, लेकिन शरारती तत्व मौके से भाग निकले।
रेलवे की वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ओखला के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे। किसी यात्री को चोट नहीं लगी है। आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन आने के बाद फौरे तौर पर इसके चटके शीशों पर टेप लगाई गई है, जल्द नए लगाए जाएंगे।
[ad_2]
Source link