[ad_1]
कासगंज। रक्षाबंधन के त्योहार के लिए सराफा कारोबारियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चांदी की राखियों को विशेष रूप से तैयार किया गया है। चांदी की कीमत पिछले साल से 17 प्रतिशत अधिक हैं, जिससे राखियों की कीमताें में तेजी देखने को मिली है। लोगों के बीच चांदी की राखियों की मांग होने से कारोबारी अच्छे कारोबार की आस लगाए बैठे हैं। उनका अनुमान है कि इस त्योहार पर 15 लाख तक का कारोबार होने की उम्मीद है।
रक्षाबंधन का त्योहार 30 व 31 अगस्त को मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर सराफा कारोबारी काफी उत्साहित हैं। पिछले साल चांदी का भाव 64 हजार रुपये किलो था। जबकि इस समय चांदी 75000 रुपये किलो के भाव पर बिक्री हो रही है। भाव अधिक होने के बाद भी कारोबारियों ने अपनी तैयारियां की हैं। चांदी की राखियों की कीमतों की बात की जाए तो बाजार में इस समय 350 रुपये से 5000 रुपये की कीमत तक की राखी उपलब्ध हैं। त्योहार नजदीक आने से बहनें बाजार में राखी खरीदने के लिए पहुुंचने लगी हैं।
रक्षाबंधन के लिए राखी की खरीदारी शुरू हो गई हैं। अच्छी बिक्री हो रही है। जिले में चांदी की राखी का 15 लाख तक का कारोबार होने का अनुमान है। – अखिलेश अग्रवाल, कारोबारी
रक्षाबंधन पर भाइयों के लिए आकर्षक राखियां तैयार कराई गई हैं। त्योहार नजदीक आने से मांग निकलने लगी है, जिससे अच्छे कारोबार का अनुमान है। – राजकुमार जाखेटिया, कारोबारी
[ad_2]
Source link