[ad_1]
कासगंज। जिले में बारिश के मौसम के चलते हो रहे जलभराव के बाद संक्रामक रोगों का कहर तेजी से फैल रहा है। गंजडुंडवारा क्षेत्र में बुखार से पीड़ित एक महिला की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। संक्रामक रोगों की चपेट में आए चार गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच में 316 मरीज बुखार से पीड़ित मिले। ढोलना क्षेत्र के ग्राम बहादुर पुर में एक दिन पहले एक शिशु की मौत हो जोन पर सीएमओ ने गांव में जाकर निरीक्षण किया।
गंजडुंडवारा के ग्राम अलेहपुर निवासी रेखा (40) काे बुखार की शिकायत होने पर परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गए। जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस गांव में बुखार का जबरदस्त प्रकोप है। विभाग की टीम ने गांव में जाकर 90 मरीजों का परीक्षण किया। मरीजों की डेंगू मलेरिया की जांच के लिए सैंपल लिए। जिसमें एक मरीज में एनएस 1 ( नॉनस्ट्रक्चरल प्रोटीन 1) की पुष्टि हो गई। अब मरीज में डेंगू की पुष्टि के लिए एलिसा टेस्ट (एंजाइम-लिंक्ड इम्यूनोएसे) जांच की जाएगी। इसी गांव के समीपवर्ती गांव मिल्की में भी बुखार का जबरदस्त प्रकोप है। इस गांव में जांच को पहुंची चिकित्सकों की टीम को 70 मरीज बुखार पीड़ित मिले। इन मरीजों की मलेरिया एवं डेंगू जांच को सैंपल लिए गए हैं।
ग्राम बहादुरपुर में बुखार का जबरदस्त प्रकोप है। इस गांव में एक दिन पहले बुखार से प्रियांशु (6 माह ) पुत्र सुभाष की मौत हो जाने के बाद विभाग की टीम जांच के लिए गांंव पहुंची। डा. पीएस वर्मा के नेतृत्व में पहुंची टीम की जांच में 86 मरीज बुखार से पीड़ित मिले। 12 मरीजों में चर्म रोग एवं एक मरीज में आंख की समस्या पाई गई।60 मरीजों की मलेरिया व डेंगू की जांच की गई। इसी के समीपवर्ती गांव भामों में जांच को पहुंची टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। गांव में बुखार से 60 मरीज पीड़ित मिले। इसके अलावा चर्म रोग के 10 तथा आंख का एक मरीज मिला। 12 मरीजों की मलेरिया व डेंगू की जांच की गई।
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कराई फागिंग
ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे बुखार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फागिंग करना शुरू कर दिया है। प्रभावित ग्रामों के अलावा जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, एसपी, एसडीएम कार्यालय एवं आवास परिसर क्षेत्र में फोगिंग कराई गई।
जिले में बुखार से प्रभावित ग्रामों में टीम लगातार जांच को पहुंचेंगी। इसके साथ ही फोगिंग का कार्य भी शुरू करा दिया गया है। डा. राजीव अग्रवाल, सीएमओ
[ad_2]
Source link