[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) दयालबाग की अमर विहार कॉलोनी पानी में लबालब है. घड़ी में दोपहर के दो बज रहे हैं. तेज बारिश थम चुकी है. रुक-रुक आसमान से पानी की फुहारें जारी हैं. सड़क किनारे एक घर में युवक बाल्टी से पानी निकाल रहा है. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम पास पहुंची तो युवक ने अपना नाम तरंग अग्रवाल बताया. बताया कि घर में कमर से ऊपर तक पानी भर चुका है. पानी के दबाव में फ्रिज और अलमारी गिर चुके हैं. परिवार में मां-बाप, बहन और छोटे बच्चे हैं. उन्हें जयराम बाग में रिश्तेदार के यहां भेजा है. कुछ समझ ही नहीं आ रहा क्या करूं. पिछले कई घंटों से जारी बारिश से हुए जलभराव का प्रकोप सिर्फ तरंग ही नहीं, बल्कि शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों को जलभराव के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार दोपहर से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी जारी रही.
[ad_2]
Source link
जगते हुए कटी रात, घरों से पानी निकालने में गुजरा दिन
previous post