[ad_1]
सावन के तीसरे सोमवार को कैलाश महादेव मंदिर में देवाधिदेव के जयकारे गूंजते रहे. रविवार रात से ही मंदिर में कांवड़ चढऩे लगी थीं. मंदिर में दिनभर अभिषेक, पूजन और दर्शन को श्रद्धालु उमड़े. लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं. शाम को महादेव का आकर्षक शृंगार और आरती हुई. मेले में बच्चों और बड़ों ने झूलों और खानपान का लुत्फ उठाया. मंदिर के मार्ग में जगह-जगह भंडारे हुए.
[ad_2]
Source link
बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा कैलाश मंदिर
previous post