[ad_1]
छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के 14वीं पीढ़ी के वंशज गुरुवार को आगरा किले के सामने स्थित उनकी प्रतिमा का सात नदियों और 27 किलों के जल से अभिषेक करेंगे. इसके बाद महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे. 17 अगस्त 1666 को आगरा किले से औरंगजेब की कैद से मुक्त होकर छत्रपति शिवाजी जिस रास्ते से गए थे, उसी मार्ग से ये गरुड़झेप मुहिम यात्रा 1250 किलोमीटर की दूरी तय कर महाराष्ट्र के राजगढ़ पहुंचेगी.
[ad_2]
Source link
गरुड़झेप मुहिम यात्रा में दिखेगी शिवाजी की शौर्य गाथा
previous post